18 जुलाई तक बढ़ा राजघाट, कोतवाली व तिवारीपुर में लाकडाउन

सदर तहसील,थाना कैंट व कमिश्नर कैंप कार्यालय 48 घंटे के लिए सील



गोरखपुर। जनपद में कोरोनावायरस का कहर जारी है ऐसे में जिला प्रशासन ने सदर तहसील थाना कैंट व कमिश्नर कैंप कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। इस दौरान परिसर की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने दी। उन्होंने बताया कि सदर क्षेत्र में 40 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं जनपद में कुल 151 हॉटस्पॉट है।



गौरतलब है कि जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने राजघाट कोतवाली तिवारीपुर थाना क्षेत्रों में 17 जुलाई तक लॉक डाउन लगाने की घोषणा पहले ही की थी। जिसे बढ़ाकर 18 जुलाई तक कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में कोरोनावायरस के मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों ने सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा। सभी दुकानें बंद रहेंगी सिर्फ दवा की दुकानें खुली रहेंगी।


Comments