आज गुरु के रूप में पूजे जायेंग सीएम योगी आदित्यनाथ


गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरु पूर्णिमा रविवार को अपरान्ह 12.30 बजे जनपद मे आगमन हो रहा है। गुरु पूर्णिमा पर्व पर सीएम योगी अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का पूजा अर्चना करेंगे।



पीठ की परम्परा का निर्वहन करते हुए गुरु के रूप में पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ पूजे जायेंगे। गुरु की पूजन पुरे विधि विधान से आवास के तिलक हाल में संपन्न होगी। यह जरूर है कि इस पूजन में आमजन को दूर रखा गया है जबकि मंदिर के कुछ लोग ही इस आयोजन में शामिल होंगे। सीएम योगी का रात्रि विश्राम गोरखनाथ मन्दिर में करेंगे।



सोमवार को गोरखनाथ मन्दिर मे प्रातः 10.30 से 10.40 बजे तक पुलिस थानो को 100 स्कूटी भेजने के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के उपरान्त 11.30 से 12.30 बी आर डी मेडिकल कालेज में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुक्त गोरखपुर एंव बस्ती मण्डल तथा जिलाधिकारी एवं सचारी रोग, इसेफिलाइटिस आदि कें रोकथाम के के सम्बन्ध मे अब तक किये गये कार्यो एवं आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुति करण देखने एवं तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के उपरान्त गोरखनाथ मन्दिर आयेगे और अपरान्ह 2.35 बजे लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगे।



Comments