आरएमआरसी की लेवल-टू लैब का सीएम ने किया उद्घाटन, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

आरएमआरसी की लेवल-टू लैब का सीएम ने किया उद्घाटन, जानिए क्‍या है इसकी खासियत



गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर(आरएमआरसी) बायो सेफ्टी लैब(बीएसएल) लेवल-टू का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. रजनीकांत मौजूद रहे। निदेशक ने सीएम को बताया कि पूर्वी यूपी में सुरक्षा मानकों के हिसाब से यह सर्वोच्च लैब है।


 


इस मानक की आरएमआरसी में यह पहली लैब है। जिले में आरएमआरसी ने पहले कोरोना जांच की शुरूआत की। अब तक 33 हजार सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इस मौके पर सीएम ने सीएम ने राष्ट्रीय टीबी प्रीविलेंस प्रोग्राम के बस का निरीक्षण किया। यह टीबी जांच की विशेष बस है। इसमें सीबीनॉट, एक्स-रे एवं बलगम जांच की सुविधा उपलब्ध है। 


आरएमआरसी को पूर्वी यूपी में 23 जिलों में टीबी सर्वे की जिम्मेदारी मिली है। जिसमें पांच जिले का कार्य पूरा भी किया जा चुका है। उसके बाद सीएम ने आरएमआरसी के निर्माणाधीन नए भवन का निरीक्षण किया। निदेशक सीएम को गांधी और स्वास्थ्य पुस्तक भेंट में दी। इस अवसर पर डॉ.अशोक कुमार पांडेय, राजीव, डॉ.गौरव, कामरन, डॉ. हीरावती उपस्थित रही।


Comments