बड़ी कामयाबी : तिवारीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े चार टॉप टेन अपराधी सहित एक चोर

चार टॉप टेन अपराधी सहित एक चोर तिवारीपुर पुलिस की गिरफ्त में


24 घंटे में किया चोरी का खुलासा चोरी का माल बरामद टॉप टेन पर हो रही है निरोधात्मक कार्यवाही



गोरखपुर। एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के द्वारा अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह को बड़ी कामयाबी मिली है।  तिवारीपुर थाने के 4 टॉप टेन अपराधी सहित एक चोर चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। इलाहीबाग निवासी मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद समीउल्लाह ने तिवारीपुर थाना पर दिनांक 15.07.20 को एफआईआर दर्ज करवाई थी कि उसकी पिपरापुर चौराहे के पास हलवा पराठे की दुकान है। कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान का ताला तोड़ कर तीन गैस का सिलेंडर और कुछ नगद रुपये चोरों ने चोरी कर लिए है। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए महज 24 घण्टे में चोरी का माल सहित चोर और उसके सथियो पुलिस ने गिरफ्तार कर किया गिरफ्तार पूछताछ में 4 अभियुक्त ऐसे मिले जो कि तिवारीपुर थाने के टॉप टेन अपराधी है। जिसमे पहला रिंकू उर्फ शाकिर पुत्र स्वर्गीय जलील उर्फ खलील निवासी घासीकटरा, दूसरा आशीष पासवान पुत्र दारा पासवान निवासी घोसीपुर, तीसरा राहुल डोम पुत्र दीपचंद्र निवासी सूरजकुंड, चौथा सलीम पुत्र शकील ज़फर कॉलोनी थाना तिवारीपुर को गिरफ्तार किया गया है। ये चारों तिवारीपुर थाने के टॉप टेन अपराधी है, इन्ही के घर से चोरी का माल बरामद हुआ। इजहार अहमद पुत्र मुमताज़ अहमद निवासी पिपरापुर थाना तिवारीपुर और रिंकू उर्फ शकीर ने ही मोहम्मद रफीक की दुकान पर ताला तोड़कर चोरी किया था। फीलहाल पुलिस दोनो चोरों को चोरी के इल्जाम में जेल भेज रही है। साथ ही टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही कर रही है।


इसमें उपनिरीक्षक दिनेन्द्र कुमार, शमशिर अहमद, पुष्पेंद्र द्विवेदी, राहुल दुबे, नागेंद्र मणि, धर्मेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी सूरजकुंड विकास सिंह, कॉन्स्टेबल आशुतोष श्रीवास्तव और अभिषेक यादव शामिल रहे।


Comments