बुखार के मरीजों को सर्वे कर ईटीसी में भेजना सुनिश्चित करें : सीएमओ


गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत तिवारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. एनएल कुशवाहा और स्वास्थ शिक्षा अधिकारी तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित हेल्प डेस्क बाहर से दिखाई नहीं दे रहा था उसे बाहर से दिखाई देने वाले स्थान पर स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय ईटीसी में कोई मरीज भर्ती नहीं था। भर्ती नहीं होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  द्वारा रोष व्यक्त किया तथा अधीक्षक को निर्देशित किए की सभी एएनएम एवं आशा को निर्देशित करें की बुखार के मरीजों को सर्वेक्षण कर ईटीसी में भेजना सुनिश्चित करें। कोविड-19 विशेष सर्विलेंस अभियान के निरीक्षण हेतु ग्राम अगया एवं उस्का ग्राम का भ्रमण भी किया मौके पर टीमें मुस्तैद मिली, कार्य संतोषजनक था तथा एक पेशेंट से जो शुगर का मरीज था मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा वार्ता किया गया। रोगी को पूरी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को निर्देश दिया गया।


Comments