प्रेमी युगल ने घर से भागकर वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में रचाई थी शादी, लड़की पक्ष ने थाने में बहला फुसलाकर भगाने की दी थी तहरीर
गोरखपुर। माधोपुर पुरानी काली मंदिर की रहने वाली मंजू देवी ने तिवारीपुर थाना पर शनिवार को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राम गोपाल साहनी पुत्र शिव शंकर साहनी निवासी माधोपुर पुरानी काली मंदिर गैस गोदाम गली थाना तिवारीपुर ने मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने सब इंस्पेक्टर नागेंद्र मणि और कॉन्स्टेबल जय प्रकाश वर्मा को लगाया और सर्विलांस की मदद लिया दोनो का लोकेशन रोडवेज बस अड्डे के पास मिला दोनो को थाने पर लाया गया और पूछताछ की गई तो लड़की ने बताया कि हम अपनी मर्ज़ी से घर से गए थे हम दोनों टी जुलाई को शाम 5 बजे घर से भागकर वाराणसी चले गए और वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में हम दिनों ने अपनी मर्ज़ी से शादी कर लिया हम दोनों बालिग है दोनो प्रेमी युगल ने अपने बालिग होने का प्रमाण पत्र भी थाने पर प्रस्तुत किया। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने दोनों परिवारों को सूचना दिया लड़का और लड़की पक्ष को समझबूझ कर राजी करवाया लड़की की माँ भी राजी हो गुई और लड़के के पिता ने भी उस लड़की को अपनी बहू कबूल कर लिया। दोनो परिवार हसी खुशी राजी होकर अपनी बहू को घर ले गए इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने अहम भूमिका निभाई दोनो परिवार के लोगो प्रेमी युगल के इस कदम से बहुत ज़्यादा नाराज़ थे प्रेमी युगल को भी डर था कही कोई अनहोनी न हो जाए एक ही गाँव के दोनों प्रेमी युगल से इस बात को लेकर ग्रामीणों में भी काफी रोस था थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों को कानूनी पहलू से अवगत करवा कर समझाया गया व दोनो परिवार के लोगो को राजी करवा कर थाने से लड़की को विदा करवाया।
Comments