दोनो थाना क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान मंगलवार की दोपहर में छाया रहा सड़कों पर सन्नाटा

शाहपुर, गोरखनाथ थाना क्षेत्रों में पुलिस सड़कों पर तो लोग घरों में कैद



गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन कें निर्देश पर पुलिस प्रशासन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पहले एक हफ्ते के लिए कोतवाली सर्किल में संपूर्ण लॉकडाउन सकुशल संपन्न करायी थी अब 21 से 27 जुलाई सुबह 5 बजे तक शाहपुर व गोरखनाथ थाना क्षेत्र में संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गयी है। इन दोनों थाना क्षेत्रों में लॉक डाउन का पूर्ण रूप से असर दिखाई दे रहा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग अपने अपने घरों में कैद हैं।


कुछ लोगों को छोड़ कर, जनता पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। नतीजा है कि रोडो पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को गोरखपुर से भगाने के लिए गोरखपुरवासी अपने अपने घरों में रह कर सुरक्षित महसूस कर रहे है।


Comments