जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ शुरू हुयी नसबंदी
पखवाड़े में तीन महिलाओं की नसबंदी के साथ शुरूआत
-एक अस्पताल में एक दिन में होंगे अधिकतम 10 सर्जरी की अनुमति
देवरिया। शासन ने कोरोना काल में नसबंदी की संख्या निर्धारित कर दी है। एक अस्पताल में एक दिन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अधिकतम 10 नसबंदी ही हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में दोबारा नसबंदी की सुविधा शुरू कर दी है। इसी क्रम में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिले में प्रथम चरण में देसाई देवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर तीन महिलाओं की नसबंदी के साथ इस सेवा की शुरूआत कर दी गयी।
एसीएमओ आरसीएच डॉ. बीपी सिंह ने बताया जनसंख्या नियंत्रण पखवाडा 11 जुलाई से शुरू हुआ है। इसके तहत लोगों को जनसंख्या नियोजन के महत्व जागरूक करते हुए परिवार नियोजन के साधन मुहैया कराए जा रहे हैं। 14 जुलाई से लोगों को नसबंदी की सुविधा मिलने लगी है। लॉकडाउन से पूर्व जिला व महिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों में निर्धारित सेवा दिवस (एफडीएस) पर नसबंदी का ऑपरेशन किया जा रहा था। एक अस्पताल में एक दिन में 30 नसबंदी तक होती रही है। शासन ने अब इसे सीमित कर दिया है। एक अस्पताल में एक दिन में कोरोना काल में अधिकतम 10 नसबंदी हो हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पखवाडे में देसाई देवरिया सीएचसी पर तीन महिलाओं की नसबंदी कर ऑपरेशन की शुरुआत की गई है। सिकटा पिपराइच की आशा कार्यकर्ता माया साहनी, हरैया बसंतपुर की आशा कार्यकर्ता संध्या और नौतन हथियागढ़ की आशा कार्यकर्ता शैल देवी ने एक-एक महिला को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए नसबंदी करवाया। सीएचसी के सर्जन डॉ सूर्यभान सिंह कुशवाहा ने इन महिलाओं को नसबंदी सेवा दी। एसीएमओ ने बताया कि फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इच्छुक लोग अपने निकटतम अस्पताल में या आशा कार्यकर्ता के सहयोग से पंजीकरण करा सकते हैं।
जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम
कोरोना महामारी के बीच 01 अप्रैल से 30 जून 2020 तक आयूसीडी-483 , पीपी आयूसीडी 585 , अंतरा- 130, छाया 165 , माला एन- 814, कंडोम 22456 सहित अन्य परिवार नियोजन के साधनो को अपनाया गया।
Comments