एक और रेलकर्मी में कोरोना संक्रमित मिलने पर धर्मशाला बाजार सील


गोरखपुर। शहर में कोरोना की बढ़ती संख्या को देख लोगों में भय व्यापत है। यहां कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है।


श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए हुए यात्रियों का सेवा करते हुए खुद को करोना से पीड़ित हो गए डीसीआई दिनेश श्रीवास्तव।


वार्ड नंबर 39 धर्मशाला बाजार क्षेत्र के दिनेश श्रीवास्तव डीसीआई के पद पर गोरखपुर रेलवे विभाग में कार्यरत है। मंगलवार को धर्मशाला बाजार स्थित कोरी टोला में समाजसेवी भानु मिश्रा के आवास के निकट के रहने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के डीसीआई दिनेश श्रीवास्तव का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गई।


जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी धीरेन्द्र राय ने दिनेश श्रीवास्तव को स्वास्थ्य विभाग व धर्मशाला पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठी लाल ने रेलवे अस्पताल में दाखिल कराया। 


इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर आम जन के आवागमन को प्रतिबन्धित कर दिया गया है।


बताया जाता है कि धर्मशाला बाजार के भारत मिलाप तिराहे से सुमेर सागर की ओर जाने वाली गली को सील कर दिया गया है। सील किए गए गली भानु प्रकाश मिश्रा के आवास के बगल वाले गली को पूरी तरह वर्जित कर दिया है।


बतादें कि वार्ड नंबर 39 धर्मशाला बाजार क्षेत्र के दिनेश श्रीवास्तव डीसीआई के पद पर गोरखपुर रेलवे विभाग में कार्यरत है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए हुए यात्रियों का सेवा करते हुए खुद को करोना से पीड़ित हो गए। डीसीआई दिनेश श्रीवास्तव को सांसद रवि किशन द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भी दिया गया है।


Comments