एक डाक्टर, एक नर्स और दो लेखपाल समेत 35 नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 991 पहुंची

गोरखपुर मिले 35 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव संक्रमितों की संख्या हुई 433



गोरखपुर। जिले में शनिवार को 35 नए मरीज मिले हैं। इनमें शहर के 20 मरीज शामिल है। इसके बाद से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 991 हो गई है। हालांकि इसमें 536 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल जिले में 433 कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं।


शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर, एक नर्स और दो लेखपाल समेत 35 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें चौरी-चौरा तहसील के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। अब जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 992 हो गई है। इनमें से 538 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 433 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 है।


जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 54 के भेडियागढ़ में एक लेखपाल किराए के मकान में रहते हैं। उनकी ड्यूटी कैंपियरगंज में है। एहतियात के तौर पर इन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ जांच कराई थी, रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। जबकि इनके साथ रहने वाले की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कूड़ाघाट के महादेव झारखंडी कुमारघाट के रहने वाले एक और लेखपाल संक्रमित मिले हैं। इनकी भी ड्यूटी कैंपियरगंज में है।


बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर और नर्स भी पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा चौरीचौरा तहसील के दो कर्मी संक्रमित मिले हैं। वहीं, शहर में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तुर्कमानपुर, तारामंडल, अधिंयारी बाग, जगरनाथपुर, मुफ्तीपुर, कूड़ाघाट, सूरजकुंड और 100 बेड टीबी अस्पताल में एक-एक मरीज संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा छोटे काजीपुर के एक ही परिवार के तीन लोग और एक अन्य युवक उसी मोहल्ले का संक्रमित मिला है।


संक्रमित के इलाके होंगे सील


हुमायुंपुर और मोहद्दीपुर में दो-दो और गोरखनाथ क्षेत्र में अलग-अलग चार लोग संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गगहा के हाटा बाजार, बड़गो, प्रयागपुर में एक, सहजनवां में एक, गोला में एक, चरगांवा मेडिकल कॉलेज के निकट एक और पिपराइच में एक संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा जगंल कौड़िया में एक ही परिवार के तीन लोग समेत एक अन्य युवक संक्रमित मिला है। इसमें छह साल की एक मासूम भी शामिल है।


सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमितों के परिजनों की कोरोना जांच कराई जाएगी। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। गांव और मोहल्ले को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरव सिंह सोंगरवाल ने बताया कि संक्रमित के इलाके सील किए जाएंगे। 250 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटनेमेंट जोन और 500 मीटर परिधि क्षेत्र को हॉट-स्पॉट घोषित किया जाएगा।


Comments