गीडा कार्यालय में 3 कर्मी कोरोना पाजेटिव मिलने पर दो दिनों के लिए सील

गीडा कार्यालय में 3 कर्मी हुए कोरोना पाजेटिव


16 और 17 जुलाई को गीडा कार्यालय रहेगा बंद



गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण ने बढ़ते हुए प्रकोप से गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण को भी अपनी चपेट में ले लिया। पिछले दिनों यहां कार्यरत कर्मियों की कोविड-19 जांच कराई गई जिसमें से तीन कर्मियों के कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद से गीडा कार्यालय को कन्टोन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया। संक्रमण से बचाव के लिए आगामी 16 एवं 17 जुलाई दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव रंजन ने दी।


उन्होंने बताया कि इस दौरान कार्यालय समेत पूरे परिसर को सेनेटाइज कराया जाएगा।


Comments