गोरखनाथ चिकित्सालय में कल से पुनः शुरू होगा ओपीडी तथा अन्य चिकित्सीय सुविधा

गोरखपुर। गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय में विगत दिनों दो कर्मी को संक्रमित पाए जाने से कोविड-19 के सुरक्षा की दृष्टि से ओपीडी तथा अन्य चिकित्सीय सेवाओं को चार दिन के बंद कर दिया गया था। चिकित्सालय को पुनः सोमवार को प्रातः 8:00 बजे से सभी सेवाओं के लिए खोल दिया जाएगा।



यह जानकारी गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय के अपर निदेशक डॉ कामेश्वर सिंह ने दी है। डॉ कामेश्वर सिंह ने बताया कि गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय में दो कर्मचारियों में कोविड-19 वायरस पॉजिटिव पाए जाने के कारण सुरक्षात्मक तौर पर 23 जुलाई को दोपहर से बंद कर दिया गया था। ताकि कोरोना का संक्रमण अन्य मरीज और उनके तमिदारो में ना फ़ैल सके। इसके बावजूद इस दौरान पैथोलॉजी, ब्लड बैंक तथा डायलिसिस विभाग खुले रहे।


उन्होंने बताया कि इस बीच समूचे चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई तथा सैनिटाइजेसन लगातार तीन दिन तक किया गया। चिकित्सालय पूरी सेनेटाइज हो गया है। चिकित्सालय को आम जनता के लिए पुनः सोमवार की सुबह से चिकित्सीय सेवा हेतु खोल दिया जाएगा। रोगी और उसके परिजन पूर्व की भांति अब ओपीडी तथा अन्य चिकित्सीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।


Comments