गोरखपुर के पुजारी ने संपन्न कराई पीएम मोदी की सिंधु नदी की पूजा, गांव के लोगों में खुशी की लहर

गोरखपुर के पुजारी ने संपन्न कराई पीएम मोदी की सिंधु नदी की पूजा, गांव के लोगों में खुशी की लहर



गोरखपुर। भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह में जवानों का हौसला बढ़ाने गए हों। लेकिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के लोगों के लिए उनका सिंधु नदी का पूजन करना विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिले के राकेश चौबे जो सेना में धर्मगुरु पद पर आसिन हैं उन्होंने ही प्रधानमंत्री की सिंधु नदी की पूजा संपन्न कराई है। उनकी इस उपलब्धि पर गांव ही नहीं बल्कि जिले के लोगों में खुशी की लहर है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरहद पर तैनात सेना के वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही सिंधु नदी का दर्शन व पूजन किया। पीएम मोदी के सिंधु नदी के दर्शन और पूजन का कार्यक्रम जिस पुजारी ने संपन्न कराया वह पंडित राकेश चौबे गोरखपुर सिकरीगंज के धरमनगर चौकड़ी के रहने वाले हैं। वह इन दिनों भारतीय सेना के जूनियर कमिशन ऑफिसर के पद रहते हुए सेना के धर्म का पदभार भी ग्रहण किए हुए हैं। जब प्रधानमंत्री लेह पहुंचे और सिंधु नदी का दर्शन पूजन करने लगे तो टीवी पर प्रधानमंत्री के साथ राकेश को देखकर परिवार वाले काफी खुश हुए।


राकेश के पिता कृष्ण मुरारी चौबे ने बताया कि राकेश ने प्राथमिक शिक्षा अपने मामा के यहां रहकर ग्रहण की। श्रीराम रेखा इंटर कॉलेज उरुवा बाजार से उन्होंने इंटर की परीक्षा पास की। स्नातक की परीक्षा उन्होंने श्यामेश्वर डिग्री कॉलेज सिकरीगंज से पास की। उन्होंने बताया कि घर में पूजा-पाठ का माहौल हमेशा से ही था ऐसे में राकेश का भी रूझान पूजा-पाठ की ओर हमेशा से रहा। 2011 में उन्होंने सेना में ज्वाइन किया। इसके बाद से ही वह सेना में विभिन्न पदों पर रहते हुए वर्तमान में जूनियर कमिशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही वह सेना के धर्मगुरु का दायित्व निभा रहे हैं। बताया कि राकेश शुरु से ही परिवार के लोगों का काफी सम्मान करते हैं। उनके परिवार में माता इंद्रावती देवी, राकेश की पत्नी अमृता और उनका पांच साल का बेटा रेयांश के अलावा दो भाई विवेक और नितेश के साथ ही एक बहन हेमलता हैं।


Comments