गोरखपुर के राणा हास्पिटल में पहुंची वैक्सीन, ट्रायल की तैयारी शुरू


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई वैक्सीन ट्रायल के लिए गोरखपुर के राणा हास्पिटल में गुरुवार को पहुंच गई। कुल लगभग 30 वैक्सीन आई है। ट्रायल के पूर्व होने वाली तैयारी शुरू हो गई है। वालंटियरों का चयन किया जा रहा है। कुल 50 लोगों की जरूरत है। अभी तक 18 लोगों ने आवेदन किया है।



वैक्सीन के आने की प्रतीक्षा हुई पूरी


आइसीएमआर की सूचना एक माह पहले आई थी कि देश के जिन 12 सेंटरों पर इस स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल होगा, उसमें एक गोरखपुर का राणा हास्पिटल भी है। तभी से वैक्सीन के आने का इंतजार किया जा रहा था। अब वैक्सीन गई तो उसके आने की प्रतीक्षा पूरी हो गई। वैक्सीन आने के बाद ट्रायल के लिए टीम तैयार की जा रही है। सहयोग के लिए वालंटियरों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अस्पताल के मैनेजर वेंकटेश ने बताया कि तीन-चार दिन के अंदर वालंटियरों का चयन कर लिया जाएगा। सारी तैयारी पूरी करने के बाद सप्ताह के अंदर ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। ट्रायल में लगभग एक माह लग सकते हैं।



इंटर पास होने चाहिए वालंटियर


वालंटियरों का इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। वे हिंदी-अंग्रेजी में लिखना-पढऩा जानते हों। चयन की प्रक्रिया में उन्हें वर्तमान या पूर्व में होने वाली बीमारियों के बारे में पूछा जाएगा। पूरी हिस्ट्री ली जाएगी। उनका मेडिकल चेकअप होगा। सब तरह से फिट होने पर उनका चयन किया जाएगा।



स्वस्थ लोगों पर ही होगा ट्रायल


वैक्सीन के ट्रायल के लिए स्वस्थ लोग चुने जाएंगे। ये ऐसे लोग होंगे जिन्हें अभी तक कोरोना नहीं हुआ है और न ही उनके भीतर एंटीबॉडी बनी है। उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 15 से 18 दिन पूरे शहर में वे जहां चाहें, रह सकते हैं। तत्पश्चात उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी। उनकी निगेटिव रिपोर्ट वैक्सीन की सफलता का संकेत देगी।


Comments