गोरखपुर के सीएमओ कोरोना मरीजों से कर रहे ये अपील, अस्पताल में भर्ती होने से पहले कर सकते हैं ये काम


गोरखपुर। कोरोना के मरीज अगर घर से आते हैं, तो जरूरत के सामान लेकर आए। जरूरी सामानों में साबुन, ब्रश, टूथपेस्ट सहित अन्य जरूरी सामान शामिल है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने अपील करते हुए कहा है कि विभाग की तरफ से किट तो दिए जा रहे हैं। लेकिन अगर मरीज खुद सामान लेकर आएंगे, तो उन्हें काफी सुविधा मिलेगी।


बताया कि पहले मरीजों को जल्दबाजी में विभाग की टीम लेकर आ जाती थी, लेकिन अब मरीजों को समय दिया जा रहा है। ऐसे में अगर मरीज आ रहे हैं, तो वह कम से कम 10 दिनों का जरूरी सामान लेकर आएं।


इसमें साबुन, ब्रश, टूथपेस्ट, कच्छा, बनियान आदि शामिल है। इसके अलावा अगर लिखने और पढ़ने के शौक हैं, तो लोग किताब और कॉपी भी लेकर आ सकते हैं। इससे उनका समय भी पास होगा।


Comments