गोरखपुर में अब यूनिवर्सिटी चौराहे के पास बनेगा मेट्रो का सर्विस सब स्टेशन


  • पहले ह्वी पार्क के पास चिह्नित थी जगह, जीडीए ने जता दी थी आपत्ति

  • गौतम बुद्ध छात्रावास के पीछे 5000 वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की गई

  • मेट्रो का डीपीआर तैयार, जल्द कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद



गोरखपुर। कोरोना संकट के बीच विकास कार्यों को गति मिलने के साथ ही शहर की बड़ी परियोजनाओं में से एक मेट्रो को लेकर भी कवायद तेज हो गई है। निर्माण सामग्री स्टोर करने के लिए गोरखपुर यूनिवर्सिटी के गौतम बुद्ध छात्रावास के पीछे करीब पांच हजार वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की गई है। वहीं पर सर्विस सब स्टेशन बनाया जाएगा।


इसके पहले डीपीआर में सर्विस सब स्टेशन के लिए ह्वी पार्क के पास जमीन चिह्नित की गई थी, मगर जीडीए ने इसपर आपत्ति जता दी थी। अब नए सिरे से फिर से जगह चिह्नित कर रिपोर्ट राइट्स को भेज दी गई है।
उधर, राइट्स व लखनऊ रेल मेट्रो कॉरपोरेशन ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का अनुमोदन कर शासन को भेज दिया है। जल्द ही प्रदेश कैबिनेट से इसे मंजूरी भी मिल जाने की उम्मीद है। रविवार को गोरखपुर दौरे पर आए प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार ने भी इसके संकेत दिए हैं।
4589 करोड़ रुपये की लागत से तीन बोगियों वाली मेट्रो दौड़ेगी
मेट्रो परियोजना की प्रगति पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि राइट्स व लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के अनुमोदन के बाद डीपीआर कैबिनेट को भेज दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही कैबिनेट से इसे मंजूरी भी मिल जाए।
 
डीपीआर के मुताबिक, शहर में 4589 करोड़ रुपये की लागत से तीन बोगियों (कार) वाली मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए दो रूट तय किए गए हैं। पहला रूट 15.14 किमी लंबा होगा, जो श्यामनगर (बरगदवा के पास) से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तक का होगा। इसपर कुल 14 स्टेशन होंगे। दूसरा रूट गुलरिहा से शुरू होकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, असुरन चौक, धर्मशाला, गोलघर, कचहरी चौराहा होते हुए नौसड़ तक जाएगा। यह 12.70 किमी लंबा रूट है, जिसपर 12 स्टेशन होंगे।
जीडीए सचिव राम सिंह गौतम ने बताया कि गोरखपुर मेट्रो को लेकर प्रक्रिया तेज हुई है। मेट्रो के सर्विस सब स्टेशन के लिए विवि छात्रावास के पास जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट भेज दी गई है।


Comments