गोरखपुर में कोरोना का कहर : अब तक 35 की मौत, 1430 संक्रमित


  • गोरखपुर में कोरोना का कहर, शहर के 50 संक्रमित समेत 81 नए कोरोना पॉजिटिव

  • ग्रामीण इलाकों के अपेक्षा शहर अव्वल, संक्रमितों की संख्या 1430 पहुंची

  • 740 मरीज ठीक हो कर जा चुके हैं घर जबकि 655 संक्रमितों का इलाज जारी है




  • 31 मई 2020 तक कोरोना से 6 की मौत हुई थी। तो वहीं

  • 30 जून 2020 तक 13 की मौत यानि कि जून में 7 की जान गई। 

  • 25 जुलाई 2020 तक 37 की मौत यानि कि जुलाई माह के सिर्फ 25 दिनों में 24 की जान गई है


गोरखपुर। जनपद में शुक्रवार को 81 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें शहर के पचास तो ग्रामीण क्षेत्र के इकतीस मरीज शामिल हैं, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1430 हो गयी है। वहीँ इस महामारी से अब तक 35 लोगों की मौत चुकी है। यह जानकारी सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने दी है।


उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 655 है तो वहीँ 740 लोग इस बीमारी से ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज जो 81 मामले सामने आये हैं उनमे से 50 मामले सदर क्षेत्र से हैं। इसके अलावा जो मरीज हैं वो ग्रामीण क्षेत्र से हैं।


सदर में जो मामले सामने आए हैं उनमे खुर्रमपुर में 9 मरीज मिले हैं। जबकि जयंतीपुर के पांच, बसंतपुर के चार, इंड्साईंड बैंक के तीन मरीज तो तहसील सदर, मुहद्दीपुर, तारा मंडल, जनपद न्यायलय, इस्मायिलपुर, सदर, एसके लॉट क्लीनिक और माया बाजार के दो दो मरीज पाए गए हैं। 


वहीं लाल्डिग्गी, इलाहीबाग, आर्यनगर, सूर्यकुण्ड, पुलिस लाइन, रायगंज उत्तरी, अलहदादपुर, साहेबगंज, मिर्जापुर, जाफरा बाजार, शाहमहरूफ, कैंट, सिविल लाइन, बसंत विहार कॉलोनी, राम जानकी नगर, राप्ती नगर फेज तीन, वृंदावन कॉलोनी और नथामालपुर के एक एक मरीज़ मिले हैं।


 


तीन परिवार के चार-चार लोग हुए संक्रमित 


शहर में संक्रमितों की बात करें तो स्थिति बिगड़ती जा रही है। तीन परिवार के बुजुर्ग से लेकर मासूम तक संक्रमित मिले हैं। जयंतीपुर के एक ही परिवार के चार संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच साल की बच्ची और 10 साल का एक बालक शामिल है। इसी मोहल्ले का एक युवक भी पॉजिटिव मिला है। 


इसके अलावा खुर्रमपुर के ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें भी दो किशोर और एक युवक और बुजुग शामिल है। इसी मोहल्ले के तीन अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं। रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार, तीन और आठ साल के तीन मासूम शामिल है। 


 


इन ग्रामीण इलाकों में मिले मरीज 


ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो बांसगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर-10 में एक, बांसगांव तहसील में दो कर्मी और वार्ड नंबर आठ में एक मरीज संक्रमित मिला है। इसके अलावा चरगांवा के चिलुआताल, जंगल बहादुर अली, विशनपुर, बरगदगवां में एक-एक मरीज मिले हैं। खोराबार में एक, पिपरौली के एकला बाजार में तीन और गीडा में एक, सहजनवां के जोगिया कोयल में तीन और सहजनवां में एक मरीज मिले हैं। इसके अलावा पांच अन्य मरीज अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं। 


 


16 लोगों के नमूने लिए गए


झरना टोला के गिरधरगंज प्राइमरी स्कूल में डॉ शालिनी श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सुशील कुमार सिंह, स्टाफ नर्स सुजीत कुमार, प्रियंका पांडेय, एलटी संदीप कुमार, दाई प्रभावती, पार्षद राघवेंद्र प्रताप सिंह की देख-रेख में 16 लोगों के नमूने लिए गए। इसमें कूड़ाघाट की रहने वाली एक महिला संक्रमित पाई गई है।


सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमितों के परिजनों की कोरोना जांच की जाएगी। इलाके सील करने के साथ सैनिटाइज के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। 


Comments