गोरखपुर में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव, पंद्रह मरीजों ने जान गवाई, जबकि 167 संक्रमितों की इलाज जारी

गोरखपुर जिले में मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या हुई 167



गोरखपुर। शहर से लेकर ग्रामीण तक कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। दिन प्रतदिन बढ़ती जा रही संक्रमितों की तादाद ने गोरखपुर वासियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी धड़कन बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों से संक्रमितों की रफ्तार ने कुछ ज्यादा ही तेजी पकड़ ली है। जिले में बृहस्पतिवार को फिर एक साथ 18 केस सामने आए हैं। 


गोरखपुर शहर के 10 समेत 18 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। शहर की बात करें तो बिलंदपुर में एक, हुमायुपुर में तीन, खंजाची में एक, शाहपुर में एक, पुराना गोरखनाथ के पीछे एक, मुफ्तीपुर में एक, दक्षिणी टोला बशारतपुर में एक और डेयरी कॉलोनी में एक मरीज मिला है।


 


इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो ब्रह्मपुर के भैरो पिपरा में दो, पिपरौली के बेलवाडारी में दो, चरगांवा के बीआरडी में एक, गगहा के थथेली में एक, पिपराइच में में और बांसगांव के मरवलिया में एक मरीज मिले हैं। इसके बाद से मरीजों की कुल संख्या 528 हो गई है। इसमें 167 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


Comments