गोरखपुर। शनिवार को शहर में आठ समेत 20 नए कोरोना संकर्मित मिले हैं। इनमें शहर की आवास विकास कॉलोनी के एक ही परिवार के दो लोग शामिल है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयूपुर चौराहे पर एक मरीज मिला है जो साहबगंज की दुकान पर काम करता है। उसे दुकान से ही कल ले गए थे। संकर्मित मिलने पर आज घर पर पुलिस पहुंची है।
इसके अलावा कूड़ाघाट में तीन, बसंतपुर में एक, ट्रांसपोर्ट नगर में एक, हुमायुपर में एक मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो ब्रह्मपुर के आमडीह के टोला भैरो, पिपार में एक ही परिवार तीन लोग पॉजिटिव पाए गए है। कौङीराम क्षेत्र के सोखना, जगदीशपुर और महावर में एक-एक, उरुवा क्षेत्र में तीन संक्रमित मिले हैं। इनमें पहाड़पुर, हर्रेडाड़ और बेलासपुर गांव के लोग है।
पाली के जोगिया पाली में एक, पिपरौली में जुधहापार में दो संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा कुशीनगर और महराजगंज के एक-एक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 416 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को शहर में आठ समेत 20 नए कोरोना संकर्मित मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 416 हो गई है। इनमे 13 की मौत हो चुकी है। जबकि 268 मरीज को को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। भर्ती 135 संकर्मितों की इलाज चल रही है।
Comments