गोरखपुर में मिले 25 और संक्रमित, कोरोना की मीटर 500 के पार

गोरखपुर में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 500 पार



गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 25 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 510 हो गई है। इसकी पुष्टि डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


उन्होंने बताया कि 510 कोरोना संक्रमितों में से 331 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया है। अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 165 हो गई है। वहीं जिले में 14 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।


सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को शहर के राजघाट में दो, मियां बाजार में तीन, गीता प्रेस में एक, जटेपुर दक्षिण में एक, गोरखनाथ में एक, जीडीए में एक, स्टार हॉस्पिल में दो, तिवारीपुर में एक, छोटेकाजीपुर में एक, सूरजकुंड में एक, लालडिग्गी में एक और ल.ना.मि.रे.चि. में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।


वहीं ग्रामीण इलाके के उरुवां में दो, खोराबार में तीन, चरगांवा में तीन और सहजनवां में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।


आज 25 लोगों में पॉजिटिव मिलने से संक्रमितओं की संख्या अब 510 हो गई है। इसमें से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 331 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। कुल भर्ती मरीजों की संख्या 165 हो गई है। इनमें से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 50 संक्रमित, ललित मोहन मिश्र रेलवे चिकित्सालय में 111 तो एयर फोर्स हॉस्पिटल और लखनऊ के पीजीआई में दो -दो मरीजों की इलाज चल रही है।


Comments