गोरखपुर में फुटा कोरोना बम: मिले 84 कोरोना पाजिटिव, बढ़े हॉट स्पॉट संख्या

पुलिस लाइन में दस समेत 84 कोरोना पाजिटिव मिले, हॉट स्पॉट बढ़े



गोरखपुर। जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 84 मामले सामने आए। दोपहर बाद जारी हुई रिपोर्ट से पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पाजिटिव पाए गए लोगों में एक डॉक्टर, भाजपा नेता सहित अन्य कई लोग हैं। पुलिस लाइन में रहने वाले 10 लोगों को संक्रमण का शिकार पाया गया। पा​जिटिव रिपोर्ट वाली जगहों को हॉट स्पॉट घोषित करके सेनेटाइजेशन शुरू करा दिया गया है। सीएमओ डॉ.श्रीकां​त तिवारी ने कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। इनमें


आरएमआरसी के सीनियर वैज्ञानिक शामिल हैं। जबकि शहर के 62 और अन्य ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों में 90 प्रतिशत युवा है। आरएमआरसी के सीनियर वैज्ञानिक, कमिश्नर के पीए की पत्नी और बेटी भी संक्रमितों में शामिल है। शहर के तारामंडल, पुलिस लाइंस, बशारतपुर, हुंमायुपुर, रामजानकी नगर शाहपुर, रहमतनगर, हनुमान चौक, बसंतपुर, जटेपुर, मियां बाजार सहजनवां, पिपरौली, गोला में मरीज मिले हैं। अब जिले में मरीजों की कुल संख्या 632 हो गई है। इनमें 17 की मौत हो चुकी है।


ग्रामीण क्षेत्र के सहजनवा में छह, गोला में पांच, पिपरौली में दो और पिपराइच में एक संक्रमित मिले है। 


जिसमें से 377 मरिज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। एकटिव केस 238 भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है।


Comments