गोरखपुर में शहर के 23 संक्रमित समेत मिले 69 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 9 सौ के पार

शहर से लेकर गांव तक कोरोना का कहर, संक्रमित ओं की बढ़ती संख्या से लोग दहशत जदा



गोरखपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जिले में संक्रमितओं की संख्या में बाढ़ आ चुकी है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना कहर ढा रहा है। बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के करोना वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत से जिले में भय व्याप्त हो चुकी है। वावजूद इसके अभी भी कुछ लोग इसकी गहराई को नहीं समझ पा रहे हैं। यही कारण है कि संक्रमण फैल रहा है और संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। 


बृहस्पतिवार को शहर में 23 संक्रमित समेत जिले मैं 69 कारोना पाजटिव मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या नौ सौ के पार कर गई है। जिले में अब तक कुल 907 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 464 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इनमें अब 424 भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है।


आज मिले 69 संक्रमितों में शहर के 23 मरीज मिले हैं। इसमें पुलिस लाइन से तीन कर्मी, तहसील सदर के एक, मंडलायुक्त कार्यालय के एक, मुखबधिर विद्यालय हिमायूपुर के चार, तारामंडल से दो, प्रीतमपुरा के एक, हिमायूपुर की एक, उपजिलाधिकारी कार्यालय का एक कर्मी, पंचायती राज कार्यालय का एक कर्मी, कूड़ाघाट के एक, निजामपुर के एक अलीनगर से दो, थाना कैंट के दो कर्मी, जीओआरइडी के एक, शहर के एक संक्रमित मरीज पाए गए हैं।


इसके अलावा चारगावां के एक, बिशनपुर के एक, सहजनवा से 14 मरीज इसमें वार्ड नंबर 7 के दो, वार्ड नंबर 8 के एक, जूट मिल के आठ, रानीपार के दो, भीटी के एक। तो वही खोराबार के एयरफोर्स चिकित्सालय से एक, भटहट के जंगल सकनी के तीन, पाली से 6 इसमें जोगिया पाली से दो, मंझरिया से दो, सिसई से एक, बेलौरा पाली से एक, कैंपियरगंज के जसवल बाजार से एक, पिपरौली से 12 मरीज मिले हैं, इसमें मालवीय नगर से एक, गीडा ऑफिस से दो, दक्षिणी ब्रह्मापुर से एक, बरहुआ से सात, उसका मल्हीपुर से एक, इसके अलावा बेलघाट के पीपरसेंडी से एक संक्रमित पाए गए हैं।


इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


Comments