गोरखपुर में तीन की और मौत, जिले में 65 नए संक्रमितों के बाद संख्या 1207

गोरखपुर में शहर के 39 संक्रमित समेत मिले 65 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1207 पहुंची



गोरखपुर। जिले में मंगलवार को तीन मरीजों की मौत के साथ 65 कोरोना पोजीटिव पाए गए है। इसमें 39 मरीज शहर के, बाकी ग्रामीण क्षेत्र के शामिल हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह से संक्रमितों की संख्या इसी कदर बढ़ती रही तो वह दिन दूर नहीं वेंटिलेटर सहित बेडो के लिए भी लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है। समय रहते सभी को सतर्क होने की जरूरत है। सावधानी ही कोरोना का इलाज है। अगर लोग अब भी नहीं संभले तो स्थिति बहुत भयावह हो सकता है।


 


बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड फुल होने के वजह से गंभीर मरीजों के भर्ती के लिए भी रोक लगा दिया गया है। अब जिले में 65 मरीज मिलने के बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1207 हो गई है।तो वहीं अब मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। जबकि 602 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा 579 भर्ती मरीजों की इलाज चल रही है।


आज जिले में 65 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसमें शहर के 39 बाकी ग्रामीण क्षेत्र के मरीज मिले हैं।


इनमें शहर के रुस्तमपुर से दो, कोकहा टोला से एक, हिमायूपुर से छह, धर्मशाला बाजार से दो, वसुंधरा एनक्लेव से एक, मझगावां से एक, गंगानगर से एक, हिंदी बाजार से एक, पादरी बाज़ार से एक, हरिओम नगर से एक, मुहद्दिपुर से एक, बशारतपुर से एक, साहेबगंज से दो, हांसपुर से एक, दीवान बाज़ार से दो, गोलघर से एक, सिद्धार्थ इंक्लेव से एक, शामारूफ से एक, शाहपुर से एक, शेषपुर से एक, अलहदादपुर से एक, गोपालपुर से एक, दैनिक जागरण प्रेस के एक कर्मी, कृष्णानगर से एक, आदित्य नगर से एक, सूर्य विहार कॉलोनी से एक, विकास नगर कॉलोनी (एल आईजी ll) से दो, एम्स से एक और मिर्जापुर के एक संक्रमित पाए गए हैं।


वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो बांसगांव के तहसील से चार और भटौली से एक, भटहट के पोखर भिंडा से एक, ब्रह्मपुर के भैसही से एक, चारगावां के बीआरडी से एक, गोला के मझगवा से दो और जंगल कौड़ियां से चार, कौड़ी राम के भरावल से एक, खोराबार से एक के अलावा पाली के कोटिया निवास से एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


Comments