- पुलिस लाइन की आरटीसी कोरोना की जद में
- पुलिस लाइन के कुछ हिस्से को हॉट स्पॉट घोषित कर की गई सील
- आरटीसी में एक पुलिस कांस्टेबल कोरोना पोजीटिव पाया गया
गोरखपुर। शहर से लेकर ग्रामीण तक कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। दिन प्रतदिन बढ़ती जा रही संक्रमितों की तादाद ने गोरखपुर वासियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी धड़कन बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों से संक्रमितों की रफ्तार ने कुछ ज्यादा ही तेजी पकड़ ली है। जिले में बुधवार को फिर एक साथ 25 केस सामने आए हैं। तो वहीं पुलिस लाइन में भी एक पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से पुलिस के जवानों में भी खौफ की स्थिति पैदा कर दी है।
बतादें कि पुलिस लाइन की रिजर्व ट्रेनिग सेंटर (आरटीसी) में रहने वाले एक पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही उस एरिया को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है।
ईधर जिले में मरीजों की संख्या पांच सौ से पार कर चुका है। जिस प्रकार तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में हजार की संख्या तक पहुंच सकती है। इस लिए अब खुद को सतर्क रहने की जरूरत है, मास्क का उपयोग जरूर करें, छह फीट की दूरी बनाए रखें साथ ही हाथों को बराबर सैनेटाइज करें या हाथों को नियमित धुलते रहें।
Comments