गोरखपुर से खासा लगाव रखने वाले "सांसद" रवि किशन के जन्मदिवस पर बधाइयों का ताता


  • सांसद रवि किशन के जन्मदिवस पर देश की जनता ने की ट्विटर पर की नंबर वन ट्रेंडिंग 

  • पीएम और सीएम योगी ने भी दी जन्मदिवस की बधाई।

  • देश व प्रदेश सहित गोरखपुर के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ और क्षेत्रवासियो ने सांसद भेजी शुभकामना।

  • सांसद रविंद्र श्याम नरायान शुक्ला (रवि किशन) ने सभी का आभार जताया 


गोरखपुर। हिंदी व भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार व गोरखपुर के सांसद रवि किशन का आज 51वां जन्म दिवस है। सांसद ने वैश्विक् महामारी कोरोना से विश्व् भर में फैली त्रासदी के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाया। इस अवसर पर उन्होंने हवन पूजन कर कोराना की त्रासदी से जूझ रहे लोगों की मंगल कामना के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की।



 बातादें कि 17 जुलाई 1969 को जन्मे रविंद्र नारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन यूपी के जौनपुर से ताल्लुक रखते हैं। वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की पारम्परिक संसदीय सीट का भी नेतृत्व कर रहे हैं। वे गोरखपुर के भाजपा सांसद है।


रवि किशन बहुत ही कम उम्र में घर को छोड़कर मुंबई चले गए थे. आज के समय में रवि किशन भोजपुरी, बॉलीवुड और टॉलीवुड में राज करने के बाद राजनीति में उतर चुके हैं। गोरखपुर सांसद रवि किशन ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है।भोजपुरी सिनेमा में एक समय में रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों का अमिताभ बच्चन कहा जाता रहा है।



सांसद ने कहा कि आज मै जिस मुकाम पर हूँ उसके लिए ईश्वर, माता पिता,गुरु मित्र और आमजन सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।आज मै जो कुछ भी हूँ वो आप सभी लोगों का स्नेह है।इस वैश्विक् महमारी कोरोना ने पूरे विश्व् में तबाही मचा रखी है।ऐसे में जिन लोगों ने इस महामारी का सामना किया या कर रहे हैं,मै उन सभी के मंगल के लिए बाबा बोले नाथ से हवन पूजन कर प्रार्थना की है।मै उनके दुःख के प्रति सवेद्ना व्यक्त करता हूँ और जन्मदिन न मना कर उन सभी के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूँ।


 


पीएम मोदी ,सीएम योगी आदित्यानाथ सहित कई लोगों ने दिया शुभकामना संदेश 


 


सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ही मुझे जन्मदिन की बधाई दी।जिसके लिए मै प्रधानमंत्री मोदी जी को कोटि कोटि नमन करता हूँ।और ऐसा प्रधानमंत्री पाकर मै धन्य हूँ।


 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जी का भी आशिर्वार्द् मुझे मिला। जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मै गोरखपुर की जनता की सेवा कर रहा हूँ।ऐसे योगी को मै कोटि कोटि नमन करता हूँ।इसके साथ ही उन सभी राजनेता,अभिनेता ,मित्रों और आमजन के प्रति आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने देश के कोने कोने चाहे वह बिहार्,यूपी, मध्य प्रदेश या मुम्बई हो से मुझे शुभकामना दी है मै सभी को हृदय से नमन करता हुं।


 


गोरखपुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओंं और गोरखपुर की जनता जिन्होंने अपना असीम स्नेह दिया है सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।


व्हाट्स एप, फेसबुक,ट्विटर और सोशल मीडिया पर शुभकामना देने वालों का क्रम जारी है।


Comments