गोरक्षप्रांत के चार पवित्र स्थलों की मिट्टी अयोध्या ले जाएगी विहिप, 31 जुलाई को होंगे रवाना

गोरक्षप्रांत के चार पवित्र स्थलों की मिट्टी अयोध्या ले जाएगी विहिप, 31 जुलाई को होंगे रवाना



गोरखपुर। प्रभु राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए गोरक्षप्रांत के चार पवित्र स्थलों की मिट्टी लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी 31 जुलाई को अयोध्या रवाना होंगे। इनमें गोरखपुर से गोरक्षनाथ मंदिर, देवरिया से देवरहा बाबा, बलिया से भृगु आश्रम और कुशीनगर स्थित महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली के नाम शामिल हैं। 


इस कड़ी में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी राम झांकी सजाकर गोरक्षनाथ मंदिर की मिट्टी लेने पहुंचे। मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने झांकी का स्वागत किया। तत्पश्चात विधिवत पूजन के बाद मंदिर की मिट्टी और अखंड धूनी को ताम्र कलश में रखकर विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी, विहिप के संगठन मंत्री अमरजीत और महानगर अध्यक्ष विजय खेमका और विहिप मंत्री मुकुंद शुक्ला को सौंपा।



इस दौरान मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने कहा कि गोरक्षनाथ मंदिर की मिट्टी जाना सौभाग्य की बात है, इस पीठ का और विहिप का राम मंदिर आंदोलन से सदैव से जुड़ाव रहा है। सह प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि यह परम सौभाग्य का विषय है कि हम सबको यहां की मिट्टी अयोध्या ले जाने को मिल रहा है।


Comments