ग्राहक बनकर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने मोबाइल की दुकान को कराया सील

शिकायत पर बलदेव प्लाजा में ग्राहक बनकर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने मोबाइल की दुकान को कराया सील 



गोरखपुर। वैश्विक महामारी के बीच जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की अपील को कई प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा कॉन्प्लेक्स में रोटेशन के नियमों को दरकिनार कर कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को खोल कर मोबाइल बनाने और बेचने का कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव को मिली, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट खुद एक ग्राहक बनकर बलदेव प्लाजा कॉन्प्लेक्स में आए और मोबाइल के दुकानदार से मोबाइल खरीदने की बात कही। जिस पर दुकानदार ने दुकान का शटर खोलकर मोबाइल बेचने का कार्य कर ही रहा था, तो इसी बीच सिटी मजिस्ट्रेट ने विधिक कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया और सख्त हिदायत दी कि यदि रोटेशन के विरुद्ध कोई भी दुकान खुली पाई जाती है तो उन्हें सील कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Comments