हवन-पूजन के साथ काली माता मंदिर का जीर्णोद्धार


  • -सजा मां का सच्चा दरबार, आचार्यों द्वारा हवन-पूजन सम्पन्न 

  • -मंदिर में स्थापित हुई शिव परिवार, राम दरबार और पंचमुखी श्री हनुमानजी की प्रतिमा 

  • -यजमान सुरेन्द्र जायसवाल ने सपत्नीक की आरती-पूजन 


गोरखपुर। गोलघर स्थित श्री काली माता मंदिर का जीर्णोद्धार सोमवार को किया गया। तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन के दौरान पहले दिन विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ मंदिर में शिव परिवार, राम दरबार और पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापना मंदिर के अध्यक्ष पूर्व उपसभापति सुरेंद्र जायसवाल, मंदिर माली/ पुजारी श्रवण सैनी, कृष्ण गोपाल सैनी, अशोक सैनी, संजय सैनी, संदीप सैनी की मौजूदगी में सात पंडित व मुख्य पंडित रवि शंकर द्विवेदी के द्वारा संपन्न हुआ।



पूजा के मुख्य यजमान मानवेंद्र जायसवाल व उनकी पत्नी सरिता जायसवाल, दिलीप सैनी उनकी पत्नी मालती देवी, संतोष सोनकर उनकी पत्नी सन्जू देवी रहे।



माता मां काली मंदिर का जीर्णोद्धार होने से मंदिर काफी भव्य आकर्षित हो गया है, पूजा कार्यक्रम के दौरान मां काली के दरबार को पूरी तरह फूल मालाओं से सुंदर सजाया गया है, इस अवसर पर स्थानीय पार्षद मनु जायसवाल, शान्ती देवी, जगदीश जायसवाल, छन्ना लाल जायसवाल, रवि जायसवाल, अशोक जायसवाल, दीपक जायसवाल, राहुल जायसवाल, धीरज जायसवाल, अमित जयसवाल, विजय जायसवाल, विजय चौरसिया, दीपू चौरसिया, राजू सोनकर, राजेश सोनकर, संजू सोनकर और दिवाकर सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।


Comments