जटेपुर के दो संक्रमित समेत मिले 15 कोरोना पॉजिटिव, 13 ने गंवाई जान


गोरखपुर। जिले में  कोरोना अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना ने सभी को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को कोरोना ने फिर से पंद्रह नए पॉजिटिव पाए गए। जटाशंकर के श्री लाल मंझानी को कोरोना पॉजटिव पाए जाने से शहर के धर्मशाला बाजार के लोगों में खौफ बढ़ा दी है। जबकि ऐतिहातिक तौर पर इस एरिया को सील कर दिया गया है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 376 हो गई है। इनमें से 13 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि वहीं 245 ने कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है। 



 उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 240 व्यक्तियों कि सैंपल को जांच के लिए भेजी गई थी, जिसमें से 15 संक्रमित पाए गए और 225 व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 245 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जिले में बृहस्पतिवार को 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 13 संक्रमित की जान जा चुकी है। कुल संक्रमितओं की संख्या 376 पहुंच चुकी है, जबकि 245 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा 118 मरीजों का विभिन्न हॉस्पिटलों में इलाज की चल रही है।



सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पाए गए संक्रमितों में दो गगहा के, दो ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय के, दो जटेपुर के, छह सहजनवा के, एक ब्रह्मपुर के और कैंपियरगंज के दो मरीज मिले हैं।


उन्होंने बताया कि कुल भर्ती मरीजों की संख्या 118 हो गई है, इनमें से 41 बीआरडी मेडिकल कॉलेज, 72 रेलवे हॉस्पिटल, 1 एयर फोर्स हॉस्पिटल, दो एसपीपीजीआई और दो अन्य हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।


सीएमओ ने बताया कि जिस प्रकार से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है, हालांकि पहले की अपेक्षा कोरोना सेम्पल की जाँच बढ़ा दी गई है। अब तो शहर के हर गली मुहल्ले में कोरोना घूम रहा है। अगर लोग अभी भी नहीं सम्भले तो स्थिति पर काबू पाना मुश्किल हो जायेगा, क्योंकि परिवार में एक भी लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जितने भी लोग उसके संपर्क आएं हैं उनकी जाँच में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगा है। 


उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित क्षेत्र को 200 से 500 मीटर के एरिया को सील कर दिया गया है। इसके आलावा उन सभी क्षेत्रों की छिड़काव और सेनेटाइज कराया जा रहा है।   



Comments