जेई टीकाकरण के साथ दस्तक और संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू 

-सांसद ने फागिंग वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना 


-जिलाधिकारी ने साफ सफाई का दिया संदेश



देवरिया। सीएमओ कार्यालय परिसर में बुधवार को बच्चों का जेई टीकाकरण कर संचारी रोग नियंत्रण माह एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ सदर सांसद रमापतिराम त्रिपाठी ने जिलाधिकारी अमित किशोर की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान सांसद ने हरी झंडी दिखाकर फागिंग वाहन को रवाना किया।


सदर सांसद ने कहा कि शासन का हर संभव प्रयास है कि सभी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले। उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण किया जाए। मरीजों का समुचित उपचार हो और जांच भी कराई जाए। इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण के लिए लोग अपने घर व आसपास की सफाई रखें। वातावरण स्वच्छ होगा तो युवक, बच्चे व महिलाएं स्वस्थ होंगे। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता और सावधानियां बरतें। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए इस अभियान को शुभारंभ किया गया है। सभी जेई/ एईएस ( दिमागी बुखार) को लेकर सतर्क रहें। यदि बुखार हो तो तत्काल सरकारी अस्पताल पर जाकर उपचार कराएं।साफ सफाई का विशेष ध्यान दें, शौचालय का प्रयोग करें। अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें तथा कहीं जल भराव न होने दें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान प्रतिरोध वाले अभिभावकों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संपर्क कर छूटे बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। सीएमओ डॉ आलोक कुमार पांडेय ने कहा मच्छरों से बचने के लिए सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी बांह की कमीज पहनें। भोजन करने से पहले तथा शौच करने के बाद साबुन पानी से 60 सेकेंड तक हाथ धोवें। उन्होंने कहा सफाई व व्यक्तिगत स्वच्छता को अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है।



इस अवसर पर एसीएमओ व अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. डीवी शाही, एसीएमओ डॉ बीपी सिंह, एसीएमओ डाँ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, सीपी मिश्रा, एआरओ राकेश चंद, यूनिसेफ के डॉ हसन,आदि भी मौजूद रहे।


Comments