गोरखपुर। जिला अस्पताल में पौने दो साल से बंद पड़ी आर्थो मॉड्यूलर ओटी (ऑपरेशन थियेटर) में सोमवार से ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद से गंभीर मरीजों को ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल और बीआरडी नहीं जाना होगा। ऑपरेशन से पहले मरीजों की कोरोना जांच होगी।
जिला अस्पताल में माड्यूलर ओटी का काम पिछले साल शुरू हुआ था। छह माह में काम पूरा होना था, लेकिन काम की गति इतनी धीमी रही की मॉड्यूलर ओटी के निर्माण में पौने दो साल लग गए। इसकी वजह से आर्थो के बड़े ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे थे।
ऐसे में मरीजों को बीआरडी और निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा था। जिला अस्पताल के आर्थो सर्जन डॉ आरके सिंह ने बताया कि मॉड्यूलर ओटी पूरी तरह से तैयार हो गया है। अब आसानी से बड़े और गंभीर ऑपरेशन शुरू सोमवार से शुरू हो जाएंगे। मरीजों को ऑपेरशन के लिए निजी अस्पताल और बीआरडी नहीं जाना होगा।
ऑपरेशन से पहले ट्रूनेट मशीन से होगी जांच
जिला अस्पताल में ऑपरेशन से पहेल ट्रूनेट मशीन से जांच अनिवार्य कर दी गई है। डॉ राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में दो ट्रूनेट मशीनें हैं, जो कम समय में कोरोना संबंधी जांच रिपोर्ट दे देती हैं। कहा कि यदि किसी में लक्षण दिखता है, तो वह जिला अस्पताल में निशुल्क जांच करा सकता है।
Comments