ज्योतिष शास्त्र से जानें धन कमानें का श्रोत और योग

ज्योतिष शास्त्र से जानें धन कमानें का श्रोत और योग


पं. महेंद्र कृष्ण शास्त्री


 


धन वृद्धि : श्रोत और योग



कुंडली में दूसरे भाव को ही धन भाव कहा गया है, इसके अधिपति की स्थिति संग्रह किए जाने वाले धन के बारे में संकेत देती है। ज्योतिषाचार्य पं. महेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि कुंडली का चौथा भाव हमारे सुखमय जीवन जीने का संकेत देता है। पांचवां भाव हमारी उत्पादकता बताता है, छठे भाव से ऋणों और उत्तरदायित्वों को देखा जाएगा। सातवां भाव व्यापार में साझेदारों को देखने के लिए बताया गया है।


 


 


माय ज्योतिष के अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण


 


इसके अलावा ग्यारहवां भाव आय और बारहवां भाव व्यय से संबंधित है। प्राचीन काल से ही जीवन में अर्थ के महत्व को प्रमुखता से स्वीकार किया गया। इसका असर फलित ज्योतिष में भी दिखाई देता है, केवल दूसरा भाव सक्रिय होने पर जातक के पास पैसा होता है, लेकिन आय का निश्चित स्रोत नहीं होता जबकि दूसरे और ग्यारहवें दोनों भावों में मजबूत और सक्रिय होने पर जातक के पास धन भी होता है और उस धन से अधिक धन पैदा करने की ताकत भी। ऐसे जातक को ही सही मायने में अमीर कहेंगे.......!!


Comments