कोरोना के हमले से ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 29 पुलिसवाले धराशायी

कोरोना के हमले से ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 29 पुलिसवाले ‘धराशाई



गोरखपुर। कोरोना के खिलाफ चल रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर में अब पुलिसवाले भी घायल होने लगे हैं। अब तक जिला पुलिस के 29 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 50 से ज्यादा खतरे की जद में हैं। सभी पुलिसवालों को क्वारंटीन किया गया है। दिखने वाले बदमाशों का सामना करने वाली पुलिस इस अदृश्य बदमाश के हमले से अपने साथियों को संक्रमित होता देख बुरी तरह से डर गई है। कोरोना रूपी अदृश्य बदमाश से सामना करने के लिए पुलिसवालों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। अफसर भी लगातार फोर्स को सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं।



एडीजी कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ के इंस्पेक्ट के साथ सबसे पहले कोरोना ने गोरखपुर पुलिस में घुसपैठ किया। इंस्पेक्टर छुट्टी से लौटे तो साथ में कोरोना भी आ गया। उनके साथ ही कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो गए। आफिस सील करना पड़ा। कई पुलिसकर्मी क्वारंटीन हुए, ड्यूटी की शिफ्ट बढ़ाकर कर्मचारियों की संख्या घटाई गई। बात यहीं खत्म नहीं हुई। पुलिस लाइंस का एक सिपाही जुलाई के पहले सप्ताह में संक्रमित हुआ। उसके सम्पर्क में आए अब तक 17 और पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।


पुलिस लाइंस का एक इलाका पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां से पुलिसवालों का डर और ज्यादा बढ़ गया। वजह सबसे ज्यादा फोर्स पुलिस लाइंस में ही रहती है। पर उसके अगले ही दिन कैंट थाने के एसएसआई और दो मुंशी फिर चार अन्य सिपाही उसके बाद पीआरवी के एक सिपाही भी संक्रमित हो गए। कैंट थाना सील करना पड़ा। थाने के पुलिसवालों के संक्रमण के बाद तो पुलिसवाले में हॉटस्पॉट इलाके में ड्यूटी से डर लगने लगा।


यही नहीं एसएसपी के कैम्प कार्यालय में सर्विलांस सेल का एक सिपाही भी संक्रमित हो गया। इन सब के बाद अब दो बंदियों के संक्रमित होने के बाद गोला और गुलरिहा थाने के 20 सिपाही भी इस जद में आ गए हैं। शुरू में कोरोना को लेकर जिस तरह से पुलिसवालों में सतर्कता बरती थी साथियों के संक्रमित होने के बाद फिर वही सतर्कता शुरू हो गई है। पुलिसकर्मी घर में दाखिल होने से पहले वर्दी बाहर खूंटी में टांग रहे हैं। नहाने के बाद ही अंदर दाखिल हो रहे हैं वहीं अपने बच्चों से दूर रहते हुए सिर्फ जरूरी काम के लिए ही घर पहुंच रहे हैं।


Comments