29 जुलाई से कार्य के प्रति लापरवाही कर रहा था
किसी भी स्वास्थ्यकर्मी का लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी-सीएमओ
गोरखपुर। कोविड-19 ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने वार्ड ब्वाय को निलंबित कर दिया है। सरदारनगर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वार्ड ब्वाय 29 जुलाई से ही अनुपस्थित चल रहा था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि बार्ड ब्याव की ड्यूटी एल-1 फैसिलीटी स्पोर्ट कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर में लगायी गयी थी।
उन्होंने बताया कि उसे 27 जुलाई से 9 अगस्त तक ड्यूटी करनी थी लेकिन 29 जुलाई के बाद से ही वह ड्यूटी से गायब चल रहा था। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की है कि वह ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। सुरक्षा मानकों का पालन कर ड्यूटी करने में कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के अलावा कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।
Comments