माताओं को स्तनपान के लिए किया जाएगा जागरूक : सीएमओ

-एक अगस्त से मनाया जायेगा विश्व स्तनपान सप्ताह


-आठ अगस्त से मनाया जायेगा बाल स्वास्थ्य पोषण माह



देवरिया, 31 जुलाई 2020।  बाल स्वास्थ्य पोषण माह एवं स्तनपान सप्ताह के सफल क्रियान्वयन के लिए सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। 


इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि ज़िले में 8 अगस्त से 5 सितम्बर तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह में बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी जायेगी। वहीँ नवजात के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। विभाग द्वारा इस बार सप्ताह की ग्लोबल थीम ’स्वस्थ समाज के लिए स्तनपान का संकल्प’ निर्धारित की गयी है जिसके बारे में जिले में माइक्रोप्लान तैयार किया जा चुका है। कार्यशाला में एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने कहा प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। अभियान के लिए जनपद के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रचार-प्रसार सामग्री पोस्टर व बैनर आदि भेजे जा चुके हैं।इसका उद्देश्य महिलाओं को नवजात को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान कराना, छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराना एवं कंगारू मदर केयर के बारे में जानकारी देना और उनको प्रेरित करना है। इसके साथ ही कामकाजी महिलाओं को स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूक करना भी होता है। उन्होंने बताया कि स्तनपान कराने से महिलाओं को बहुत से फायदे होते हैं, जैसे गर्भाशय का संकुचन होता है जिससे ऑवल आसानी से छूट जाती है। प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव का खतरा कम हो जाता है। स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर तथा अंडाशय के कैंसर के खतरे कम हो जाते हैं। हड्डियों के कमजोर पड़ने का प्रकरण भी कम हो जाता है। परिवार नियोजन में कुछ हद तक सहयोग प्राप्त होता है। वजन घटाने में सहयोगी होता है। एसीएमओ डॉ. डीवी शाही ने कहा कि कोविड-19 के दौरान गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी जाएगी साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जायेगा। आयरन और विटामिन ए से बच्चों को कुपोषण से बचाया जाता है। उनका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक से होता है। नौ माह से एक वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराकदी जायेगी। एसीएमओ ने कहा यह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम है,जिसमें विटामिन ए और आयरन सिरप सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क दिया जायेगा। उन्होंने कहा सत्रों के दौरान विटामिन ए और आयरन सिरप, बच्चों का वजन लेना,पोषण आहार की जानकारी देना,आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार की सेवाओं की उपलब्धता कराना और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाया जाता है। 


कार्यशाला में एसीएमओ डॉ .संजय चंद, यूनिसेफ के डॉ. फईम हसन, डीसीपीएम राजेश गुप्ता सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओवाईसी) मौजूद रहे।


Comments