मंगलवार से सात दिनों तक गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्र पूरी तरह प्रतिबंधित

मंगलवार से सात दिनों के लिए गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्र पूर्ण रूप से लॉक डाउन घोषित



गोरखपुर। शहर के तीन थाना क्षेत्र की लॉक डाउन की मियाद पूरी होने के बाद अब अन्य दो थाना क्षेत्र को पूरी तरह से लॉक करने की तैयारी की गई है। 


कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर में सात दिनों के लॉक डाउन की अवधि पूरी होने के बाद सोमवार की सुबह पूरा शहर पूर्ण लॉक डाउन से मुक्त हो जाएगा। ऐसे में जहां दस दिन बाद सोमवार को शहर के प्रमुख बाजारों में रौनक लौट आएगी। 


वहीं मंगलवार की सुबह 5 बजे से 27 जुलाई 2020 सोमवार की सुबह 5 बजे तक शहर के प्रमुख दो थाना क्षेत्र गोरखनाथ और शाहपुर को लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। 


कोविड 19 के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पांडियन द्वारा गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्र में 21 जुलाई से 27 जुलाई 2020 को सुबह 5 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से लॉक डाउन घोषित किया गया है।


देर शाम मिली मिली जानकारी के अनुसार सरकारी दफ्तर, बैंक और पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे।


उन्होंने बताया कि इन दोनों थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से इस एरिया में अत्यधिक हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए गए हैं। इस दौरान पूरे इलाके में सेनेटाइज कराए जाएंगे। 


जिलाधिकारी ने बताया की इस दौरान दवा की दुकाने खुली रहेंगी। इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक वस्तएं सब्जी, दूध जैसी जरूरत की चीजों की आपूर्ति कंटमेंट एरिया के प्रभारी के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। दूध और सब्जी विक्रताओं को मास्क और गलब्स लगाना अनिवार्य होगा।


इसके अलावा सभी क्षेत्र की दुकानें रोस्टर के हिसाब से खोले जाएंगे।


Comments