मुख्यमंत्री योगी ने एमपी पॉलिटेक्निक में किया पौधरोपण

गोरखपुरl मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण मिशन-2020 के तहत एमपी पॉलिटेक्निक में पौधरोपण किया।



उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। वहां पर सीएम योगी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधि स्थल एवं सभी देव-विग्रहों तथा समाधि स्थलों पर विशेष पूजन कर लोकमंगल के लिए प्रार्थना की।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में संचारी रोग समेत कोविड-19 की तैयारियों और उसके बचाव को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।


समीक्षा बैठक को लेकर प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां भी कर ली है। शनिवार को कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीएम के विजयेंद्र पांडियन और नगर आयुक्त अंजनी सिंह ने मेडिकल कॉलेज में तैयारियों का जायजा लिया था।


 


प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सोमवार को तय है। वह गोरखपुर और बस्ती मंडल के डीएम और सीएमओ के साथ बैठक करेंगे। कमिश्नर और डीएम ने मेडिकल कॉलेज का जायजा भी लिया। उन्हें मीटिंग स्थल सहित अन्य जानकारियां दी गई हैं।


Comments