नागरिक सुरक्षा द्वारा एम पी महिला पीजी कॉलेज में किया गया वृक्षारोपण

गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा द्वारा महाराणा प्रताप महिला पी.जी.कालेज रामदत्तपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण का किया गया। परिसर में चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी, विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरिता सिंह व वार्डनों द्वारा अशोक, आम, अमरुद, आवला के वृक्ष लगाये गए। वृक्षारोपण के चीफ वार्डेन डॉ. संजीव गुलाटी ने कहा की प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार है वृक्ष।



वृक्षो की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना कठिन है । इन वृक्षो से हमें ऑक्सीजन , छाव व मीठे फल मिलते है । इसी क्रम में विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरिता सिंह ने कहा की वृक्ष पृथ्वी की अमूल्य धरोहर है । वह मूल से लेकर शिखा तक हमारे लिए है , उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। महाराणा प्रताप कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना तिवारी ने सभी वार्डनों का आभार प्रकट करते हुए कहाकी एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है वृक्षों को लगाना पुनीत कार्य है । इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ शरद श्रीवास्तव , स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डेन सन्तोष श्रीवास्तव , डिविजनल वार्डेन कोतवाली जितेन्द्र देव उपाध्याय , सुरेश कुमार , कुमार आदर्श आनन्द ,विकास जालान , मनोज कनोडिया ,राजेन्द्र कुमार , मुर्तजा आलम,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ,अनिल गोयल ,विशाल सिंह ,फहीमुद्दीन खां , सौरभ गुप्ता , विजय श्रीवास्तव सहित अनेको लोगो की सहभगिता रही।


Comments