पहले चरण के लॉकडाउन की तरह दूध-दवा, सब्जी घर तक पहुंचेगी, इलाज भी मिलेगा

शहर के चप्पे- चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद


 


पहले चरण के लॉकडाउन की तरह दूध-दवा, सब्जी घर तक पहुंचेगी, इलाज भी मिलेगा


रेलवे और एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए नहीं रहेगा कोई प्रतिबंध, गाड़ी का होगा इंतजाम


आज शाम से ही पेट्रोलिंग शुरू कर देगा प्रशासन, रात 10 बजे के बाद शुरू हो जाएगी सख्ती



गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक के लिए शासन की तरफ से लागू कि गए लॉकडाउन का प्रशासन सख्ती से पालन कराएगा। आज शाम सात बजे से ही पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी और रात 10 बजे के बाद सख्ती होगी।


हर सड़क-चौराहे पर पुलिस और प्रशासन के अफसर-कर्मचारी तैनात रहेंगे। गुरुवार की देर शाम ही डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने संबंधित अफसरों की ड्यूटी लगा दी। शुक्रवार की दोपहर इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागों की बैठक भी बुलाई जिसमें उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।


डीएम ने बताया कि प्रशासन सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराएगा और इस दौरान अगर कोई भी बेवजह घर से निकला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने बताया कि आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। पहले और दूसरे चरण के लॉकडाउन की ही तरह दूध, सब्जी घर तक पहुंचाई जाएगी। तो दवाओं की दुकानें और अस्पताल खुले रहेंगे।


रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए रोडवेज और आरटीओ के माध्यम से दोनों ही जगह बसों और टैक्सी के इंतजाम कराए जाएंगे। डीएम ने बताया कि प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और आपूर्ति विभाग के अलावा जरूरी सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े विभाग ही लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे। यहां काम करने वाले कर्मचारियों के आईडी कार्ड ही उनके पास होंगे।


सामान स्टोर करने की जरूरत नहीं


डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन की घोषणा से घबराने की जरूरत नहीं है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम जनमानस की सुरक्षा के लिए यह जरूरी था। ऐसे में लोग शुक्रवार की शाम सात बजे तक जरूरी सामान खरीद लें। हालांकि दूध, सब्जी, दवा जैसे सामान घर बैठे मिलेंगे, इसलिए किसी को भी सामान स्टोर करने की जरूरत नहीं है। जिस तरह से लॉकडाउन के पहले चरण से लेकर तीसरे चरण तक जबतक बाजार नहीं खुले थे, लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई उसी तरह इस बार भी कोई दिक्कत नहीं होगी।


रसोई गैस की होम डिलीवरी होगी


रसोई गैस एजेंसी और गोदाम खुले रहेंगे। मगर कोई वहां जाकर गैस सिलिंडर नहीं ले पाएगा। पहले के लॉकडाउन की ही तरह एजेंसी संचालकों को होम डिलीवरी करनी होगी।  


सभी तरह की दुकानें, बाजार बंद रहेंगे


तीन दिन के इस लॉकडाउन में साहबगंज, महेवा गल्ला मंडी समेत सभी बाजार बंद रहेंगे। सिर्फ सब्जी और फल की महेवा मंडी खुली रहेगी। वहां भी आम जनता को एंट्री नहीं मिलेगी। ठेले वाले ही वहां से सब्जी खरीदकर मोहल्लों में ले जाकर बेचेंगे।


Comments