परिवार के साथ मनाएं गुरु पूर्णिमा का पर्व : सीएम योगी


गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर हर बार की तरह होने वाला कार्यक्रम इस बार नहीं होगा। ऐसा इस लिए कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मंदिर में हर बार के कार्यक्रम में शामिल हाने वाले लोगों को गुरु पूर्णिमा पर शुभकामना संदेश भेजा जा रहा है। इस शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री लोगों को शुभकामनाएं देते हुए अपील कर रहे हैं कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग गुरु पूर्णिमा महोत्सव को अपने घर पर परिवार के साथ मनाएं।
गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में गुरु शिष्य के परंपरागत पर्व गुरू पूर्णिमा आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, संवत 2077 तद्नुसार पांच जुलाई को मनाया जाएगा। मंदिर से जुड़े विनय गौतम ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री के गोरखनाथ मंदिर आने की संभावना है लेकिन गुरु पूर्णिमा पर किसी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम मंदिर में आयोजित नहीं होगा।


हजारों की संख्या में पहुंचते थे शिष्य
गुरु पूर्णिमा के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर पहुंचने वाले हजारों की संख्या में अपने शिष्यों को आर्शीवाद देते थे। लेकिन, इस बार कोरोना के कारण किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक है। ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से इस बार गुरु पूर्णिमा पर किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।


Comments