पुलिस कार्यालय में कोरोना का प्रवेश, जिला कलेक्ट्रेट भी हुआ सील

गोरखपुर कलेक्ट्रेट कंटेनमेंट जोन घोषित



 गोरखपुर। जिले में पुलिस कर्मियों पर कोरोना कुछ ज्यादा ही मेहरबान बना हुआ है। कोरोना का संक्रमण पुलिस लाइन में अभी कहर बरपा ही रहा था कि अब पुलिस कप्तान के कार्यालय को नहीं बक्शा। शहर में भी इसके संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है।



जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस कार्यालय में मंगलवार को एक कर्मी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोरोना के संक्रमण के फैलाव से बचने एवं सुरक्षा दृष्टिगत से कलेक्टेड परिसर को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 


अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के बचाव हेतु कर्मियों की सुरक्षा दृष्टि गत को देखते हुए दिनांक 15 और 16 जुलाई 2020 तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है इन दो दिनों तक कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त कार्यालय बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में कोविड-19 के संबंध में अनिवार्य कार्य हेतु कोविड-19 कंट्रोल रूम तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग हेतु बीसी हाल खुला रहेगा। इसके अलावा रजिस्ट्री ऑफिस गोरखपुर में प्रवेश हेतु मुख्य द्वार से बाएं ओर जाने वाली रास्ते से होगा। वहां केवल वही व्यक्ति प्रवेश करेंगे जो पंजीकरण की प्रक्रिया हेतु आवश्यक हो। इसके अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के लिए प्रवेश वर्जित है। कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालय के समस्त अधिकारियों कर्मचारी बिना उच्च अधिकारियों से अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे, इसके अलावा घरों पर कार्य (वर्क फ्रॉम होम) करते हुए दूरभाष पर उपलब्ध रहेंगे। इस अवधि में संपूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य उच्च स्तर पर किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि यह समस्त आदेश जिला अधिकारी महोदय की अनुमति से जारी किया जा रहा है।


Comments