सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सहित 18 संक्रमित, 15 की मौत

गोरखपुर के सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता समेत 18 मिले कोरोना पॉजिटिव



गोरखपुर। कोरोना संक्रमण के 18 मामले बृहस्पतिवार को आए हैं। इसमें शहर के 10 संक्रमित शामिल है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आठ मरीज मिले हैं। इनमें सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भी शामिल है। वह पिपरौली के बेलवाडाड़ी गांव के रहने वाले है। कोरोना संक्रमित मरीजों में शहर में बिलंदपुर, शाहपुर, पुराना गोरखपुर, मुफ्तीपुर, दक्षिणी टोला बशारतपुर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, डेयरी कॉलोनी में एक-एक व हुमायू्ंपुर का एक मरीज शामिल है।


ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रह्मपुर के भैरो पिपरा व पिपरौली के बेलवाडाड़ी में दो-दो, गगहा के थथेली, पिपराइच व बांसगांव के मरवलिया में एक-एक मरीज मिले हैं। इसके बाद से जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 528 हो गई है। इनमें 346 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि 15 की मौत हो चुकी है। 167 मरीजों का इलाज चल रहा है।


जानकारी के मुताबिक शहर के विलंदपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग, हुमायूंपुर निवासी 25, 39 व 20 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती बिहार निवासी 58 वर्षीय, व्यक्ति, डेयरी कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति, शाहपुर निवासी 47 वर्षीय, पुराना गोरखपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग, मुफ्तीपुर निवासी 25 साल का युवक बशारतपुर के दक्षिण टोला निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


खास बात यह है कि इसमें किसी की ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। सभी संक्रमितों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए है। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रह्मपुर के भैरो पिपरा के 16 वर्षीय किशोर व 80 वर्षीय व्यक्ति बुजु्र्ग, गगहा के थथेली निवासी छह साल का मासूम, पिपरौली के बेलवाडाड़ी निवासी 43 वर्षीय सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कोरोना संक्रमित मिले हैं।


उसी गांव का 75 वर्षीय बुजुर्ग, पिपराइच के 29 वर्षीय युवक व बासगांव के मरवनिया निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित मरीजों के परिजनों की कोरोना जांच कराई जाएगी। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।


Comments