गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज, गोरखपुर की वार्षिक पत्रिका "प्रताप दिग्विजयम्" का विमोचन किया।
इस वर्ष की पत्रिका महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के संस्थापक युगपुरुष महन्त दिग्विजयनाथ जी के 125वें जन्मवर्ष एवं 50वें पुण्य तिथि वर्ष और राष्ट्रसन्त महन्त अवेद्यनाथ जी के जन्मशताब्दी एवं 5वें पुण्य तिथि वर्ष की पावन स्मृति को समर्पित है। इसका सम्पादन डॉ फूलचन्द प्रसाद गुप्त और सहसम्पादन विश्वम्भर सिंह ने किया है। इसमें वर्षभर की विद्यालयीय शैक्षिक और पाठ्येतर उपलब्धियों की उपस्थिति है। पत्रिका के सफल प्रकाशन पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो उदय प्रताप सिंह, सदस्य श्री प्रमथनाथ मिश्र, डॉ प्रदीपकुमार राव, द्वारिका तिवारी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी। प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाराण प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर यू पी सिंह, श्री प्रमथ नाथ मिश्र, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सिंह, दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रामजन्म सिंह, महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,जंगल धूषण के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप राव उपस्थित रहे।
Comments