- छह जुलाई को मुख्यमंत्री ने एक सामाजिक संगठन के पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया था
- मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर-बस्ती मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की थी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पांच दिन पहले अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल स्कूल प्रबंधक व रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के सीनियर साइंटिस्ट के संक्रमित मिलने से सनसनी फैल गई है। अब वीडियो, फोटो का अध्ययन किया जा रहा है।
देखा जा रहा कि संक्रमित सीएम के कितने करीब थे, फिर मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन को दी जाएगी। जिलाधिकारी ही सीएम के स्टाफ से बात करके आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। इससे पहले कमिश्नर के पीए संक्रमित मिले थे। वह भी मुख्यमंत्री के अलग-अलग कार्यक्रमों में कमिश्नर के साथ गए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा (5 जुलाई) को गोरखपुर आए थे। अगले दिन यानी छह जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में ही एक सामाजिक संगठन के पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच गए। इस कार्यक्रम में एक इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के प्रबंधक भी शामिल हुए थे। शनिवार को इन्हीं प्रबंधक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसी तरह मुख्यमंत्री बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी गए थे। मेडिकल कॉलेज परिसर में आरएमआरसी के एक भवन का उद्घाटन किया, फिर गोरखपुर-बस्ती मंडल की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। कोरोना के साथ ही इंसेफेलाइटिस, डेंगू की चुनौती से निपटने की रणनीति बनी थी।
इस कार्यक्रम में आरएमआरसी के सीनियर साइंटिस्ट भी शामिल हुए थे। सीनियर साइंटिस्ट की मुख्यमंत्री के आसपास कई जगह फोटो भी है। इससे स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ी है। अब सीनियर साइंटिस्ट के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है।
Comments