- प्रदेश के मुखिया और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शनिवार देर शाम गोरखपुर पहुंचे। वहीं रविवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में भ्रमण किया और गायों को पुड़ी और गुड़ खिलाया।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिसर में स्थित गौशाला में गायों की सेवा की, उन्हें गुड़ और पूड़ी खिलाया साथ ही कालू (श्वान) को भी देखा और उसका हालचाल लिया।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री शनिवार को पहुंचकर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन किए। वहीं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ नाथ जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इससे पहले दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-बस्ती मंडल में कोविड-19 की समीक्षा के साथ ही खाद्यान्न वितरण और दूसरे प्रांतों से आए कामगारों को रोजगार देने की समीक्षा की।
साथ ही गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल की कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि हर जिले में रोजाना 500 से 1000 रैपिड टेस्ट कराए जाएं। कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए।
Comments