ऑन लाइन मटकोर, हरदी और चुमावन गीतों से सोशल मीडिया हुआ गुलजार।
गोरखपुर। जहां आजकल शादी विवाह में संस्कार गीत गायब हो चुके है वही सोशल मीडिया पर इसकी धूम मची है। अचीवर्स जंक्शन द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक शनिवार और रविवार को भोजपुरी के संस्कार गीतों में आज मटकोर हरदी एवं चुमावन गीत की प्रस्तुति हुई जिसका सफल संचालन भोजपुरी फिल्म समीक्षक एवं सुप्रसिद्ध संचालक मनोज भावुक ने किया , इस अवसर पर गाजीपुर से अंग्रेजी के प्रोफेसर राम नारायण तिवारी जो पारम्परिक लोक गायन एवं लोक संस्कृति के अधेयता एवं मर्मज्ञ है उपस्थित थे राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में उनकी शिष्याओं द्वारा संस्कार गीतों की प्रस्तुति अचीवर्स जंक्शन पर हो रही है जिसमें देश और विदेश के श्रोता दर्शक जुड़े हुए हैं आज का कार्यक्रम सर्वप्रथम राकेश श्रीवास्तव के देवी गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तत्पश्चात साक्षी श्रीवास्तव ने मटकोर गीत "कहवाँ के पियर माटी .....प्रस्तुत किया, उसके बाद विभा सिंह ने हरदी गीत "कोईरिन कोइरिन ....कहवां के हरदी ऊपर कईलू आज हो.....। सारिका राय ने चुमावन गीत प्रस्तुत किया " चुमावस हो बन्नी धीरे धीरे.....राकेश के इस टीम में लगभग 30 महिला कलाकारों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
Comments