शारदा संगीतालय में मना ऑनलाइन गुरु पूर्णिमा पर्व

शारदा संगीतालय में ऑनलाइन गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। 



गोरखपुरl लॉकडाउन को देखते हुए रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्वर्गीय मैनावती देवी श्रीवास्तव द्वारा स्थापित शारदा संगीतालय के विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरु राकेश श्रीवास्तव के सम्मान में अपने अपने घर से ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया।



सबसे पहले देवरिया से अंजना मिश्रा ने गुरु वंदना प्रस्तुत किया वंदना करूं मैं गुरु वंदना करूं........ इसके पश्चात अंशिका सिंह ने एक तुम्हीं आधार सद्गुरु एक तुम्हीं आधार....... लखनऊ से कंचन विश्वकर्मा ने आ बैठ जरा राम जी के चरणों में .........मनीष पांडे ने भाई या गुरु आपको ही मानता हूं......... संतकबीरनगर से स्वीटी सिंह ने गुरु मेरी पूजा गुरु गोविंदा गुरु मेरा पार ब्रह्म....... लखनऊ से तान्या हुसैन ने गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा.....प्रस्तुत किया,इसके अतिरिक्त लखनऊ से अम्बुज अग्रवाल,अलका भटनागर,उमा त्रिगुनायक, गाजीपुर से प्रीति सिंह तथा पटना से आरना मिश्रा ने भी गुरु वन्दना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे राकेश श्रीवास्तव ने अपने सभी शिष्यों को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।


Comments