शहर के मंडलायुक्त कार्यालय से थानों तक कोरोना का हमला, एरिया सील


गोरखपुर। कोरोना की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर के चिन्हित कैंटोंमेंट जोन को सील कर दिया गया है। इसकी जद में कमिश्नर कार्यालय से लगाकर कई थाने को भी कोरोना ने अपने आगोश में ले लिया है। इसके बचाव के लिए सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए सभी जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है।


पुलिस लाइन, मण्डलायुक्त कैम्प कार्यालय बेतियाहाता, तहसील परिसर सदर, थाना कैंट परिसर थाना-कैंट, जेमिनी गरडेनिया तारामण्डल, HDFC बैंक तारामंडल शाखा, वसुंधरा अपार्टमेंट तारामंडल थाना-रामगढ़ताल, नौतन थाना-चलुआताल, फुलवरिया थाना-गुलरिहा, बशारतपुर थाना-शाहपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण इन क्षेत्रों के 250 मीटर के एरिया को कंटेनमेन्ट ज़ोन सहित 500 मीटर एरिया को बफ़र ज़ोन घोषित कर दिया गया है। 


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि इस क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराई जाएगी। इन क्षेत्रों में आम जनमानस का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन परिधि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति online पोर्टल्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें मंगा सकते है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए कृपया अपने घर पर रहे और सुरक्षित रहें।


Comments