शहर में 10 संक्रमित समेत मिले 20 नए कोरोना पॉजटिव

गोरखपुर में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव, शहर में 10 संक्रमित समेत मिले 20 नए कोरोना पॉजटिव



गोरखपुर। जिले में रविवार को एक साथ कोरोना के 20 नए मामले समाने आए। इसके साथ ही कोविड-19 मरीजों की संख्‍या बढ़कर 436 हो गई है। कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो है। जबकि इसमें से 282 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब कुल भर्ती 141 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इनमे से 43 मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में, 92 मरीज रेलवे हॉस्पिटल में, 2 मरीज एयरफोर्स हॉस्पिटल में तो दो लोगों की लखनऊ और दो व्यक्तियों की अन्य जगह इलाज चल रही है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की।


 


 


 


 


उन्होंने बताया कि 437 व्यक्तियों की सैंपल जाँच के लिए भेजे गए थे इसमें रविवार को आई रिपोर्ट में 20 संक्रमित पाए गए जबकि 417 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। शहर में मिले 10 मरीजों में 5 केस रेलवे हॉस्पिटल के मिले हैं। इसके अलावा तिवारीपुर में एक, शिवाजी नगर बड़कोट रोड में एक, महेवा चुंगी के निकट राजघाट में एक, गीता प्रेस रोड के एक,फातिमा हास्पिटल के एक, जबकी गोला से छह और बेलघाट, खजनी, पिपरौली और सहजनवां के एक ऐक व्यक्ति संक्रमित पाए गये हैं।


Comments