सिटी मजिस्ट्रट द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी में पांच दुकानें सील


  • शेविंग के लिए कुर्सी पर बैठाया, छापा पड़ा तो बोला- 'दुकान सैनिटाइज कर रहा था'

  • मंगलम टावर की बार्बर शॉप समेत सरिया और कपड़े की पांच दुकानें सील

  • रोस्टर की अनदेखी कर दुकानें खोलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई


       


गोरखपुर। शहर में रोस्टर के विपरीत दुकानें खोलने वालों के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन ने बृहस्पतिवार को भी कार्रवाई की। उन्होंने अपने एक स्टाफ को गोलघर स्थित मंगलम टावर के एक बार्बर शॉप पर भेजा। जैसे ही दुकान के कर्मचारी ने उन्हें कुर्सी पर बैठाकर शेविंग की तैयारी की, पीछे से सिटी मजिस्ट्रेट टीम के अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गए और दुकान को सील कर दिया गया।


सिटी मजिस्ट्रेट ने जब संचालक से रोस्टर को दरकिनार कर दुकान खोलने की वजह पूछी तो वह कर्मचारी पलट गया और बोला, दुकान काम करने के लिए नहीं खोली है सिर्फ सैनिटाइज करना था। इसपर जब सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि उसने शेविंग के लिए जिसे कुर्सी पर बैठाया वह उनका ही स्टॉफ है, तो दुकानदार की बोलती बंद हो गई और वह अवाक रह गया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकान सील करा दी।


इसी तरह रोस्टर की अनदेखी पर शास्त्री चौक और कचहरी चौराहे पर सरिया की एक-एक दुकान और गांधी गली में कपड़े की दो दुकानें भी सील कर दी गईं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मास्क न लगाने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए करीब 35 लोगों से 18 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।


उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी दुकानों के खुलने-बंद होने का रोस्टर तय किया है। किसी ने भी निर्देश की अनदेखी कर बिना शेड्यूल के दुकानें खोली तो उसे सील कर दिया जाएगा।


सिटी मजिस्ट्रेट ने जिन दुकानें को सील कराया उनमें सरिया की राज ट्रेडर्स और जय राम स्टील्स, बार्बर की बीयू सैलून तथा कपड़े की जालान उत्सव व कुमकुम शॉप शामिल है।


Comments